Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टLKN vs CHE Pitch Report Hindi: जानिए आज क्या है पिच का...

LKN vs CHE Pitch Report Hindi: जानिए आज क्या है पिच का मिजाज

Published on

LKN vs CHE Pitch Report Hindi: यह मैच शुक्रवार 19 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच है. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जेंट्स के होम ग्राउंड लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम जो इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी मशहूर है, में खेला जाएगा. Dream11 पर टीम तथा अन्य फेंटेसी टीम बनाने के लिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और इससे संबंधित तथ्य और आंकड़ों की जानकारी इस लेख में बताई गई है. तो लिए शुरूआत करते हैं. सबसे पहले इस मैच की संक्षिप्त डिटेल जानते हैं.

LKN vs CHE Match Info

मैचलखनऊ सुपर जेंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK)
स्टेडियम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
समय और दिन 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार शाम 7:30 बजे से
प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग 2024, मैच 34

LKN vs CHE Pitch Report Hindi

लखनऊ की पिच संतुलित है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलती है. बल्लेबाजी के लिए इस मैदान पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है. नई गेंद से तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को बुरी तरह से परेशान करते हैं और रन बनाने की गति को रोकते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर T20 फॉर्मेट में या आईपीएल के मैच में 166 रनों का रहता है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज 60% विकेट निकलते हैं और स्पिनर्स भी 40% विकेट लेने में कामयाब रहते हैं.

LKN vs CHE Pitch Report Spin or Fast

इस मैदान पर तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट हासिल करते हैं. शुरुआत के पावर प्ले के ओवर में और डेथ ओवर में तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलता है. यहां पर खेले गए पिछला 5 T20 मुकाबले में कल 11 विकेट गिरे थे जिसमें से फास्ट बॉलर को 7 विकेट और स्पिनर्स को चार विकेट मिले हैं.

LKN vs CHE Pitch Report Batting or Bowling Pitch

यहां का पिचका आकलन बैटिंग या बॉलिंग के हिसाब से करें तो पिच का मिजाज बोलिंग को ज्यादा फीवर करता है. तेज गेंदबाज पावरप्ले में धूम मचाते हैं और स्पिनर्स मिडिल ओवर में. यहां पर औसतन 170 रन के आसपास बनता है और उच्च स्कोरिंग मैच बहुत कम देखने को मिलता है. इस हिसाब से इस मैदान की पिच 50% बैटिंग के फेवर में रहता है तो वही 50% बॉलिंग को भी मदद करती है.

LKN vs CHE Toss History

लखनऊ के इकाना स्टेडियम के मैदान पर टॉस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. टॉस का आंकड़ा यह कहता है कि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम 54% बैटिंग का फैसला करती है. यहां का रिजल्ट भी इस फैसले पर मोहर लगती है क्योंकि इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम लगभग 55% मुकाबला जीती है.

LKN vs CHE Venue IPL, T20I and ODI Records

इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल और आईपीएल के मैच में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 199 रन बनाया गया है. अभी तक यहां पर T20 फॉर्मेट में 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस आंकड़े के हिसाब से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 154 रनों का रहता है.

Records/ StatsIPLT20IODI
टोटल मैच खेला गया है9914
हाईएस्ट स्कोर199199307
पहली पारी का औसत स्कोर166151226
दूसरी पारी का औसत स्कोर154126206
पहले बैटिंग करके जीती गई6510
पहले गेंदबाजी करके जीती गई244

LKN vs CHE Pitch Report Hindi पढ़ने के बाद इसे भी पढ़ें-

Latest articles

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज और स्टेडियम का आंकड़ा

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज, बल्लेबाजों...

IND vs SA 2nd T20: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI की संभावनाएं

IND vs SA दूसरे T20 मैच की पूरी जानकारी: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच...

More like this