Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टMaharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: पुणे में कौन मचाएगा...

Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: पुणे में कौन मचाएगा धूम बल्लेबाज या गेंदबाज जानिए पिच रिपोर्ट

Published on

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report Hindi: पुणे के एमसीए स्टेडियम जिसका पूरा नाम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है। यह स्टेडियम अति आधुनिक तकनीक से निर्मित है। इस लेख में इस स्टेडियम की सभी ताजा जानकारी दी गई है। इस स्टेडियम की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में एमसीए स्टेडियम के पिच की स्थिति और खासियत की भी जानकारी दी जाएगी।

Maharashtra Cricket Association Stadium Pune Pitch Report in Hindi

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे पिच रिपोर्ट

  • पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। चुकी इस स्टेडियम का निर्माण हाल में ही किया गया है।
  • इसका विकेट भी भारत के अन्य नए स्टेडियम की तरह लाल, काली और मिक्स तीनों मिट्टी से बनाया गया है।
  • जिससे इस पिच का सतह सपाट और बहुत ठोस है। इससे एमसीए की पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलता है और बल्लेबाजों रन बनाने में बहुत आसान हो जाती है।
  • यहां की पिच की सतह से मदद मिलने से गेंद और बल्ले का अच्छी तरीके से संपर्क होता है। जिससे पुणे में बल्लेबाजों द्वारा विस्फोटक पारी देखने को मिलती है।

महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का मौज होता है बहुत रन बनते हैं इसके साथ पेस बॉलर भी अपना कमाल दिखाते हैं

Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch report Batting or Bowling

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीए स्टेडियम) के पिच पर बहुत ज्यादा रन बनते हैं। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होता है। एमसीए स्टेडियम के पिच का आउट फील्ड बरमुंडा घास से बनाया गया है जिससे स्टेडियम का आउटफील्ड बहुत तेज है शॉर्ट लगने के बाद गेंद आसानी से बाउंड्री पर पहुंच जाती है।

एमसीए स्टेडियम के मैदान पर तो गदर मचाता ही है लेकिन यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा बहुत स्विंग भी मैच की शुरुआती ओवरों में देखने को मिलती है जिससे वह बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हैं। दूसरे क्रिकेट मैच की तरह यहां पर भी धीमी गति के गेंदबाज या स्पिनर्स बीच के ओवर में कुछ सफलताएं हासिल करते हैं और बल्लेबाजों के रन बनाने की गति को कम करते हैं।

अगर एक पंक्ति में जवाब दिया जाए तो एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होता है। एमसीए स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी की तुलना में बल्लेबाजी बढ़िया देखने को मिलती है क्योंकि इस पिच से गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों को ज्यादा मदद देखने को मिलती है। इस स्टेडियम की पिच सपाट है और इसका ऊपरी परत ठोस होने से यह पिच बैटिंग फ्रेंडली बन जाती है।

पुणे क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटर्स के लिए कमाल का पिच है पुणे में बल्लेबाज छाए रहते हैं और धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलती है। एमसीए स्टेडियम पर टॉस का भी अपना एक महत्व है। इस स्टेडियम 7 वनडे मैच में अभी तक कल 7 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें से ज्यादातर मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है। आंकड़ा बताती है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने तीन बार जीती है।

Maharashtra Cricket Association Stadium Info

  • यह स्टेडियम महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिला के अंतर्गत गहुंजे में स्थित है।
  • यह स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्मित और संचालित है।
  • इसकी स्थापना 2012 में की गई जबकि निर्माण कार्य 2007 में शुरू हुआ था।
  • एमसीए स्टेडियम में लगभग 45000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
  • यहां पर पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी 2017 को खेली गई थी।
  • इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर 2013 को खेली गई थी
  • यहां पर पहले अंतरराष्ट्रीय मैच T20 फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच 20 दिसंबर 2012 को खेला गया था।
  • यह स्टेडियम महाराष्ट्र का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है इससे पहले महाराष्ट्र में वानखेड़े स्टेडियम और नागपुर स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

Maharashtra Cricket Association Stadium ODI Records

टोटल वन डे मैच खेला गया10 मैच
हाईएस्ट टोटल स्कोर357/4
लोएस्ट टोटल स्कोर232/10
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता5 मैच
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता5 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर307
दूसरी पारी का औसत स्कोर281
Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report ODI

TEST match Record

  • कुल मैच: 2
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 2
  • पहले इनिंग के औसत स्कोर: 430
  • दूसरे इनिंग के औसत स्कोर: 190
  • तीसरे इनिंग के औसत स्कोर: 237
  • चौथे इनिंग के औसत स्कोर: 107
  • सबसे उच्च स्कोर: 601/5 (156.3 ओवर) भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • सबसे कम स्कोर: 105/10 (40.1 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Maharashtra Cricket Association Stadium ODI Centuries

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच पर अभी तक वनडे मैच में 5 सेंचुरी बनी है। इन पांच शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के 3 खिलाड़ी हैं जबकि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी हैं। यहां पर सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं उन्होंने एमसीए स्टेडियम में 2 सेंचुरी बनाई हैं।

एमसीए स्टेडियम पर वनडे सेंचुरी की लिस्ट

खिलाड़ी का नामरन तारीख
Virat Kohli12215 January 2017
Kedar Jadhav12015 January 2017
Virat Kohli10727 October 2018
KL Rahul10826 March 2021
Jonny Bairstow12426 March 2021
mca stadium pune pitch report odi century list

MCA Stadium Ticket Booking App

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की टिकट आप ऑनलाइन आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। बुक माय शो (Book my Show) के वेबसाइट तथा मोबाइल एप्स इसकी सुविधा बीसीसीआई ने उपलब्ध कराई है। वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच का सभी स्टेडियम का आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग बुक माय शो पर कर सकते हैं। एमसीए स्टेडियम पर वर्ल्ड कप के 5 महत्वपूर्ण मैच होने हैं। इसी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश का मैच भी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़े:-

क्रिकेट से संबंधित खबरों की जानकारी के लिए हमें गूगलन्यूज़, FacebookTwitter और Instagram पर फॉलो करें।

FAQs

पुणे का पिच कैसा है?

पुणे के एमसीए ग्राउंड का पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल तो है ही हाई स्कोरिंग मैच भी होता है लेकिन इसके साथ पिच पर उछाल देखने को भी मिलता है जिसका सीधा फायदा यहां पर गेंदबाज को भी मिलता है पुणे का पिच तेज भी गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है

एमसीए स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत कितना है?

एमसीए स्टेडियम पुणे में पहली पारी का औसत स्कोर 307 रनों की है वहीं दूसरी पारी का औसत भी यहां पर 281 रनों का है

पुणे में क्रिकेट स्टेडियम का नाम क्या है?

पुणे में स्थित क्रिकेट स्टेडियम का नाम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है इस शॉर्ट में एमसीए स्टेडियम भी कहते हैं

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...