Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टShaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report: कौन मचाएगा तहलका बल्लेबाज...

Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report: कौन मचाएगा तहलका बल्लेबाज या गेंदबाज, जानिए रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Published on

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report की जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गई है. अगर आप रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट तथा इस स्टेडियम से संबंधित आंकड़ों की जानकारी ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. सभी फेंटेसी क्रिकेट टीम बनाने में यह रिपोर्ट आपको मदद करने वाली है. तो सबसे पहले इस स्टेडियम (Raipur Cricket Stadium) का पिच रिपोर्ट निम्नलिखित है-

टेलीग्राम चैनलज्वॉइन करें
व्हाट्सएप चैनलज्वॉइन करें

Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report in Hindi

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट- दोस्तों शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच संतुलित पिच मानी जाती है. इस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है.

काली मिट्टी के पिच होने के कारण यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को ही मिलती है. पिच से ज्यादा बाउंस नहीं मिलती है जिससे गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आती है. गेंद परने के बाद फस कर आती है जिस बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाती है.

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पेसर्स और स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलती है. गेंदबाजी यहां पर बहुत बढ़िया देखने को मिलती है. मैच के पावर प्ले और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजी जबकि मिडिल ओवर में स्पिन गेंदबाजी के इर्द-गिर्द मैच घूमती नजर आती है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो रायपुर की पिच संतुलित है इससे सबके लिए कुछ ना कुछ मदद जरूर मिलती है चाहे तेज गेंदबाज हो या फिर धीमी गति के गेंदबाज या बल्लेबाज.

Raipur Stadium Pitch Report in Hindi Batting or Bowling

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच मुख्य रूप से गेंदबाजों को सपोर्ट करती है. यहां पर T20 फॉर्मेट में जितने भी मैच खेले गए हैं सिर्फ एक बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है. इस स्टेडियम में फास्ट बॉलर और स्पिन बॉलर दोनों का जलवा देखने को मिलता है. उनके सामने बल्लेबाज पूरे मैच के दौरान संघर्ष करते नजर आते हैं. वैसे भी काली मिट्टी के बीच होने के कारण यह थोड़ा स्लो होती है जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.

Raipur Stadium Pitch Report in Hindi- वनडे इंटरनेशनल मैच

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी 2023 को खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर 34वें ओवर में ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

Raipur Stadium Pitch Report in Hindi- T20 इंटरनेशनल मैच

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई भी इंटरनेशनल T20 मैच का आयोजन नहीं किया गया है. यहां पर पहला T20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर 2023 को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

Raipur Stadium Pitch Report in Hindi- आईपीएल मैच

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के केवल दो मैच खेले गए हैं. यह सभी मैच हैं लो स्कोरिंग मैच हुई है. इसके साथ यहां पर चैंपियंस लीग T20 के 15 मैच भी खेले गए थे लेकिन हाई स्कोरिंग मैच एक बार देखने को मिला है जिसमें कोई टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाया है.

Raipur Cricket Stadium information

  • इसका आधिकारिक नाम शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.
  • इसे रायपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.
  • इस स्टेडियम को छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल स्टेडियम भी कहा जाता है.
  • इसकी स्थापना 2008 में की गई थी.
  • यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है.
  • इस स्टेडियम में लगभग 65 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
  • इसमें भी फ्लडलाइट की व्यवस्था की गई है.
  • यह स्टेडियम छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड है.

यह भी पढ़ें

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट | एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

FAQs

Raipur Cricket Stadium capacity कितनी है?

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी 65000 दर्शकों के बैठने की है. यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसका स्थान दुनिया में चौथे नंबर पर आता है.

Raipur Stadium Boundary Length क्या है?

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी बाउंड्री वाली स्टेडियम मानी जाती है. इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री लेंथ लगभग 80 मीटर के आसपास होती है.

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...