Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टPBKS vs MI Pitch Report in Hindi: हाई स्कोरिंग होगा या फिर...

PBKS vs MI Pitch Report in Hindi: हाई स्कोरिंग होगा या फिर लो स्कोरिंग मैच

Published on

PBKS vs MI Pitch Report in Hindi: देखो दोस्तों, पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच हाई स्कोरिंग होगा या फिर लो स्कोरिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच, स्पिनर्स या फास्टर, कैसा है पिच का मिजाज जानिए सटीक तथ्यों के साथ. इस लेख में मुल्लापुर स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच रिपोर्ट और इससे संबंधित तथ्यों और आंकड़ों की जानकारी बताई गई है. तो आई फिर शुरू करते हैं.

PBKS vs MI Pitch Report in Hindi

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम का पूरा नाम महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. आधुनिक सुविधा से लैस इस स्टेडियम का उद्घाटन 2021 में हुआ था. इसमें अभी ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं. आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मैच यहां पर खेला गया है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 180 के आसपास रहता है. यह पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी है. लेकिन इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाज का भी जलता रहता है और उन्हें विकेट भी मिलता है.

PBKS vs MI Pitch Report Spin or Fast

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच फास्टर को ज्यादा मदद करती है. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज की अपेक्षा तेज गेंदबाज को ज्यादा सफलता मिलता है. यहां पर खेले गए पिछले पांच मैच की रिकॉर्ड देख तो फास्ट बॉलर को 10 विकेट मिला है वही स्पिनर्स को सिर्फ तीन विकेट प्राप्त हुआ है. इस मैदान की पिच से 70% फास्ट बॉलर को और 30% स्पिनर्स को मदद मिलती है.

PBKS vs MI Pitch Report Batting or Bowling Pitch

चंडीगढ़ की पिच बैलेंस है. इस मैदान पर बल्लेबाजी भी बढ़िया देखने को मिलती है. रनों का बरसात भी बल्लेबाज करते हैं लेकिन निश्चित समय अंतराल के बाद इस मैदान पर विकेट भी गिरता रहता है. जिससे बैटिंग और बोलिंग का बैलेंस इस पर स्टेडियम के पिच पर देखने को मिलता है. पिछले पांच मैच का T20 फॉर्मेट में यहां का औसत स्कोर 165 रन है.

Dream11 पर टीम बनाने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा शामिल करें इसके साथ ही दोनों टीमों का टॉप के फास्ट बॉलर को भी टीम में रखें. इस मैदान पर फास्ट बॉलर ज्यादा पॉइंट दे सकते हैं.

PBKS vs MI Toss History

देखिए पिछले पांच T20 मैच का आकड़ा बताता है कि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम ने 77% बोलिंग का फैसला लिया है. जबकि 33% मैच में ही पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीत पाई है.

PBKS vs MI Match Info

मैच:पीबीकेएस बनाम एमआई (PBKS vs MI)

प्रतियोगिता: 33वां मैच, इंडियन प्रीमियर लीग 2024

दिनांक: गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024

समय: 7:30 बजे

स्थान: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़

प्रसारण: जिओ सिनेमा, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

PBKS vs MI, Mullanpur Stadium Records/Stats

Records/ StatsIPLT20IODI
टोटल मैच खेला गया है (Total Match)223
हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)182234
पहली पारी का औसत स्कोर (First Inning Average)178148
दूसरी पारी का औसत स्कोर (Second Inning Average)170116
पहले बैटिंग करके जीती गई (Batting First Won)115
पहले गेंदबाजी करके जीती गई (Bowling First Won)18

इसे भी पढ़ें: MAHARAJA YADAVINDRA SINGH INTERNATIONAL CRICKET STADIUM PITCH REPORT IN HINDI

इसे भी पढ़ें: CSK Ka Baap Kaun Hai

इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi

इसे भी पढ़ें: GT vs DC Pitch Report in Hindi

Latest articles

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल...

RCB vs GT Pitch Report: जाने चिन्नास्वामी में आज कौन खेलेगा बेहतर- आईपीएल 2024

RCB vs GT Pitch Report Hindi: दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका...

More like this

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल...