Homeफेंटेसी क्रिकेटजानिए SCO vs HEA Dream11 Prediction, हेड टू हेड, प्लेईंग 11, मौसम...

जानिए SCO vs HEA Dream11 Prediction, हेड टू हेड, प्लेईंग 11, मौसम और पिच की ताजा जानकारी- BBL 13

Published on

SCO vs HEA Dream11 Prediction: शनिवार 13 जनवरी 2024 को पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट बीच बिग बैश लीग का मुकाबला है. यह मैच बिग बैश लीग के इस सीजन का 35वां मैच है. इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर कल 10:45 से शुरू होगा. इस लेख में इस मैच के लिए ड्रीम11 की भविष्यवाणी, हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेईंग 11, मौसम और पिच का हाल बताई गई है. जिससे आपको Dream11 पर टीम बनाने के लिए मदद मिलेगा.

SCO vs HEA Match Information

  • मैच- PRS vs BRH, 35th Match, Big Bash League 2023-24
  • स्थान– Perth Stadium, Perth
  • दिन और तारीख- Saturday, January 13, 2024
  • समय- 10:45 AM
  • लाइव स्ट्रीमिंग– डिजनी प्लस हॉटस्टार
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

SCO vs HEA- BBL 13 Performances

SCO– पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग के 13 वे सीजन में अभी तक 8 मैच खेला है जिसमें से 5 मैच जीता है और दो मैच हारा है. जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. यह टीम अंक तालिका में 11 अंकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर मौजूद है. इस हिसाब से यह टीम बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.

HEA– ब्रिस्बेन हीट की बिग बैश लीग के 13वें सीजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह टीम अभी एक भी मैच नहीं हारी है. इसने अभी तक 9 मैच खेला है जिसमें से 7 मैच में जीत हासिल की है जबकि दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ब्रिसबेन हीट अभी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है. इसका प्रदर्शन इस बार के बिग बैश लीग में अभी तक सबसे बढ़िया है.

SCO vs HEA- Head to Head Record

बिग बैश लीग में अभी तक पर्थ स्कॉरचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच 22 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 15 मुकाबला ब्रिसबेन हीट ने जीता है और 7 मैच पर्थ स्कॉर्चर्स जितने में कामयाब रही है. इस हिसाब से दोनों के बीच सीधी टक्कर में लगभग 75% मुकाबला ब्रिसबेन हीट जितने में कामयाब रही है जबकि पर्थ स्कॉरचर्स केवल 25% मुकाबला जीत पाई है.

SCO vs HEA- Predicted Playing11

SCO– जैक क्रॉली, सैम व्हाइटमैन, आरोन हार्डी (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), लॉरी इवांस, कूपर कोनोली, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एंड्रयू टाई, लांस मॉरिस, हामिश मैकेंजी।

HEA– उस्मान ख्वाजा (कप्तान), कॉलिन मुनरो, मार्नस लाबुशेन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, पॉल वाल्टर, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन।

SCO vs HEA Pitch Report

यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान पर्थ स्कॉरचर्स का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर अभी तक खेले गए बिग बैश लीग के इस सीजन के तीन में से तीन मैच पर्थ स्कॉरचर्स ने जीते हैं. पर्थ का मैदान बहुत बढ़िया बैटिंग फ्रेंडली होती है. यहां के पिच से बहुत अच्छी उछाल और गति मिलती है जिससे बैटिंग करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है. बैटिंग के साथ-साथ यहां के बाउंस और गति का फायदा तेज गेंदबाजों को भी मिलता है. इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिक में आर्टिकल जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ेंPERTH STADIUM PITCH REPORT: पर्थ में बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसकी होगी मौज, जानिए पिच रिपोर्ट

SCO vs HEA Weather Report

पार्थ का मौसम कल साफ रहेगा. आसमान में कभी-कभी थोड़ा बहुत बादल दिख सकता है. लेकिन यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. पुरी की पूरी मैच देखने को मिलेगी. यहां का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 58% और हवा की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान किया गया है.

SCO vs HEA Dream11 Top Performer

आरोन हार्डी– पर्थ स्कॉरचर्स के कप्तान आरोन हार्डी भी इस सीजन में पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. इन्होंने अभी तक बिग बैश लीग के सीजन में साथ मैच खेलते हुए लगभग 61 की औसत से 452 पॉइंट दिए हैं.

जेवियर बार्टलेट– यह ब्रिसबेन हीट के गेंदबाज हैं इन्होंने अभी तक 7 मैचो में 75.33 के औसत से Dream11 में पॉइंट दिए हैं. इन्होंने इस सीजन में अभी तक सभी मैच में विकेट निकाले हैं और टीम में शामिल करने वालों को निराश नहीं किया.

लांस मॉरिस– यह पर्थ स्कॉरचर्स के टीम से खेलते हैं इन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 51.5 की औसत से 309 ड्रीम11 के पॉइंट दिए हैं.

पॉल वाल्टर– यह ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेलते हैं. इनका भी रिकॉर्ड BBL के इस सीजन में बहुत बढ़िया है इन्होंने भी साथ मैच में लगभग 69 के औसत से 478 पॉइंट दिए हैं. यह भी हर एक मैच में रन बना रहे हैं.

माइकल नेसर– यह ब्रिसबेन हीट टीम में ऑलराउंडर के हैसियत से खेलते हैं. इन्होंने भी इस सीजन में लगभग 55 के औसत से 383 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बहुत बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं.

SCO vs HEA Dream11 Prediction- Captain/ Vice-Captain

इस मैचके लिए Dream11 टीम की कप्तान के विकल्प की बात करें तो पॉल वाल्टर,आरोन हार्डी,कॉलिन मुनरो बहुत बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. वहीं उप कप्तान के लिए जेवियर बार्टलेट,जोश इंग्लिस,जैक क्रॉली यह कुछ नाम बढ़िया साबित हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों में से किसी एक को अपने ड्रीम11 टीम का कप्तान सुन सकते हैं

SCO vs HEA Dream11 Prediction in Hindi

  • विकेटकीपर:- जोश इंग्लिस
  • बल्लेबाज:- लॉरी इवांस,कॉलिन मुनरो 
  • आल राउंड:- पॉल वाल्टर, कूपर कोनोली,आरोन हार्डी
  • गेंदबाज:- जेवियर बार्टलेट,स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडॉर्फ
SCO vs HEA Dream11 Prediction Team1
SCO vs HEA Dream11 Prediction- Team1

डिस्क्लेमर- यह टीम पिछले कुछ तथ्यों को ध्यान में रखते हुए लेखक के अपने एनालिसिस पर आधारित है. अंततः आप अपना टीम स्वयं चुने क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम के तत्व तुम मौजूद हैं.

खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें  गूगलन्यूज़  (Google News),  FacebookTwitter और Instagram पर फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें-

Latest articles

KKR vs DC Head to Head: आईपीएल 2024 तक की पूरी जानकारी

KKR vs DC Head to Head: खेल पेज के इस लेख में हम लोग...

KKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

KKR vs DC Pitch Report Hindi: आईपीएल में यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम...

RCB ka Baap Kaun Hai: जाने इस ट्रेडिंग सवाल (आरसीबी का बाप कौन है?) का सही जवाब

RCB ka Baap Kaun Hai: गूगल पर तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह...

More like this

KKR vs DC Head to Head: आईपीएल 2024 तक की पूरी जानकारी

KKR vs DC Head to Head: खेल पेज के इस लेख में हम लोग...

KKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

KKR vs DC Pitch Report Hindi: आईपीएल में यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम...