Home क्रिकेट Virat Kohli बने वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी,...

Virat Kohli बने वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी, वनडे का 47 वां शतक भी ठोका

Virat Kohli became fastest 13000 runs getter in ODI in Hindi

Virat Kohli ने कल के एशिया कप सुपर 4 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला में रिकॉर्ड की झड़ियां लगा दी। वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 47वां शतक भी बनाए है और सबसे तेज कैरियर का 77वा शतक भी ठोका। पाकिस्तान को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने अभी तक 267 पारियों में 47 शतकों और 65 अर्धशतकों की मदद से 13024 रन बनाएं हैं जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 57.26 और स्ट्राइक रेट 93.85 की है।

पाकिस्तान के लिए भारत से अब तक की सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की पूरी टीम ने अथाह मशक्कत के बाद सिर्फ 128 रन ही बना पाई। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण के तीसरे मैच में 228 रन से बाइज्जत हरा दिया। यह पाकिस्तान के लिए भारत से अब तक की सबसे बड़ी हार है। पाकिस्तान ने इस मैच में भारत से सबसे बड़ी हार से हारने का रिकॉर्ड बना लिया है।

इसे भी पढ़ें : MOST RUNS IN ASIA CUP IN HINDI: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची।

यादगार बना एशिया कप 2023 का भारत पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2023 का सुपर फोर का यह भारत पाकिस्तान मैच बहुत से कारणों से यादगार बन गया है। इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन योगदान दिया। इसी मैच में विराट कोहली ने वनडे के इतिहास में सबसे तेज 13000 रन पूरा किया। इसी मैच में सबसे तेज वनडे का 47वां शतक बनाया साथ ही कैरियर का 77वा शतक भी ठोका। यह मैच बारिश के कारण 2 दिनों तक चला। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। भारत के दोनों ओपनर ने अर्धशतक बनाया जबकि तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया। पाकिस्तान को सबसे बड़े अंतर से हराया।

Fastest 13000 Runs In ODI in Hindi

बल्लेबाजदेशऑपोजिटग्राउंडपारी
विराट कोहलीभारतपाकिस्तानकोलंबो267
सचिन तेंदुलकरभारतपाकिस्तानरावलपिंडी321
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडद ओवल341
कुमार संगकाराश्रीलंकाइंग्लैंडहंबनटोटा363
सनथ जयसूर्याश्रीलंकाभारतदांबुला421

Virat Kohli वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

Fastest 13000 Runs In ODI in Hindi: Virat Kohli

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (Fastest 13000 Runs In ODI) बन गए हैं। उन्होंने कल पाकिस्तान के विरुद्ध अपने 122 रनों की पारी खेल कर वनडे क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किंग कोहली ने सिर्फ 267 मैच खेलकर सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ कर यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 321 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें : WORLD CUP 2023 INDIA SQUAD HINDI: टीम इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वाड 2023, जानिए कौन इन कौन आउट

एकदिवसीय मैचों में 13000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी

आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 13000 रन बनाने वाले अभी तक 5 खिलाड़ी हुए हैं। विराट कोहली ने सबसे कम मैच खेलकर सिर्फ 267 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। दूसरे नंबर पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 321 मैचों में 13000 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं उन्होंने 341 मैच खेलकर 13000 रन पूरा किए थे। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि 363 मैच खेल कर हासिल किए थे। इस लिस्ट पर पांचवें नंबर पर हैं श्रीलंका के सनत जयसूर्या जिन्होंने 13000 रन बनाने में 421 मैच खेले थे।

खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ (Google News), FacebookTwitter और Instagram पर फॉलो करें।

Exit mobile version