IND vs AFG Dream11 Prediction: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20 का मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे से होलकर स्टेडियम इंदौर में शुरू होगा. इस मैच के लिए अगर Dream11 पर टीम बनना चाहते हैं तो यह लेख आपको बहुत मदद करने वाला है. यहां पर हम लोग टीम बनाने से पहले इसके पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन, मौसम का अपडेट, बेस्ट परफॉर्मर और सबसे बढ़िया कप्तान और उप कप्तान के विकल्प पर चर्चा करेंगे.
भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG 2nd T20I) मैच डिटेल
- मैच: भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा T20 मैच
- सीरीज: अफगानिस्तान टूर ऑफ़ इंडिया 2024
- तारीख: रविवार 14 जनवरी 2024
- समय: 7:00 से
- स्थान: होलकर स्टेडियम इंदौर में
- स्ट्रीमिंग: जिओ सिनेमा और स्पोर्ट 18 नेटवर्क
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच प्रीव्यू
भारत और अफगानिस्तान दूसरा T20 मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. अफगानिस्तान टूर ऑफ़ इंडिया 2024 के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है. भारत के लिए दूसरे मुकाबले में किंग कोहली भी उपलब्ध रहेंगे वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. Dream11 टीम के लिहाज से बात कर तो इस मैच में भारत के तरफ से शिवम दुबे, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी, मुजीबुर रहमान, इब्राहिम जादरान, अजमतउल्लाह उमर्जे सबसे ज्यादा पॉइंट देने वाले खिलाड़ी थे.
IND vs AFG Pitch Report in Hindi
Dream11 पर टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट की जानकारी भी महत्वपूर्ण होती है तो आईए जानते हैं क्या कहती है बोलकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट. होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच है. यहां पर गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद पिच सेनहीं मिलता है. यहां की बाउंड्री भी छोटी है और बहुत बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. होलकर स्टेडियम की विस्तृत पिच रिपोर्ट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.
होलकर स्टेडियम की विस्तृत पिच रिपोर्ट– HOLKAR STADIUM PITCH REPORT: जानिए इंदौर स्टेडियम में विस्फोटक होगी बल्लेबाजी या आग उगलेंगे गेंदबाज
IND vs AFG – इंदौर की मौसम की जानकारी
रविवार को इंदौर का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इंदौर में बारिश की कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. वहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास, ह्यूमिडिटी 57% और हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है.
IND vs AFG Predicted Playing 11
IND Playing11:- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, शुबमन गिल/यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल
AFG Playing11:- इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जाजई, राशिद खान, नवीन-उल-हक
IND vs AFG Head to Head
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 6 T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. भारत ने पांच मुकाबला जीता है जबकि अफगानिस्तान ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
टोटल T20 मैच खेला गया | 6 |
भारत ने जीता | 5 |
अफगानिस्तान ने जीता | 0 |
मैच टाइ हुआ | 1 |
IND vs AFG Dream11 Prediction in Hindi
Dream11 पर टीम बनाने के लिए जो महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए वह ऊपर दिया जा चुका है. अब हम लोग इसकी सहायता से एक बढ़िया टीम बना सकते हैं. एक बात और ध्यान देने कि यह है कि इस टीम को टॉस के बाद अनाउंस प्लेयर के आधार पर बदलाव करने की भी जरूरत होती है नहीं तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. तो आईए जानते हैं आज के T20 मैच के लिए Dream11 का टीम इस प्रकार है-
IND vs AFG Dream11 Prediction- Today Team
- विकेट कीपर: आर गुरबाज़
- बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, इब्राहिम जादरान
- ऑलराउंडर: शिवम दुबे, ए उमरजई, मोहम्मद नबी, अक्षर पटेल
- गेंदबाज: एम रहमान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मुकेश कुमार
IND vs AFG Dream11 Prediction- कप्तान और उप कप्तान का विकल्प
कप्तान- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिवम दुबे
उप कप्तान- ए उमरजई, मोहम्मद नबी, अक्षर पटेल
डिस्क्लेमर- यह टीम पिछले मैच के कुछ तथ्यों को ध्यान में रखते हुए लेखक के अपने एनालिसिस पर आधारित है. अंततः आप अपना टीम स्वयं चुने क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम के तत्व तुम मौजूद हैं.
खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगलन्यूज़ (Google News), Facebook, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें-
- MELBOURNE CRICKET GROUND PITCH REPORT: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, द एमसीजी की पिच रिपोर्ट जानिए
- COFFS HARBOUR STADIUM PITCH REPORT: जानिए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉफ़्स हार्बर की पिच का हाल
- SYDNEY SHOWGROUND STADIUM PITCH REPORT: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज
- मेलबोर्न के DOCKLANDS STADIUM PITCH REPORT की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी धुआंधार या गेंदबाजी?